चमोली – लोकसभा चुनाव में जहां सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चमोली में 28 प्रतिशत मतदान हो चुका है, वहीं थराली विधानसभा में भी आधे दिन तक 25 प्रतिशत मतदान के साथ मतदान केंद्रों पर लगातार वोटिंग जारी है, वहीं थराली तहसील के देवराडा समेत भेटा वार्ड में नगर पंचायत से वार्ड को हटाने की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं, हालांकि भेटा वार्ड में ईडीसी के माध्यम वोट की शुरुआत होने के साथ ही अब तक तकरीबन 7 वोट से अधिक वोट पड़ चुके हैं, वहीं देवराडा बूथ पर आधे दिन तक भी एक भी वोट नहीं पड़ सका है, वहीं देवाल के बलाण और पिनाउ में भी सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर अड़े हैं।