रुड़की – हरिद्वार के रुड़की में एक सब्जी की दुकान में अचानक आग लग गई, आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास की दुकानों तक आग को पहुंचने से रोका, वहीं समय रहते दमकल की टीम द्वारा अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास की दुकानों के लिए भी खतरा बन सकता था, हालांकि इस घटना से दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया अन्य कोई जनहानि नहीं हुई, वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बता दें कि फायर स्टेशन रुड़की को बीती देर रात्रि करीब 2 बजे सूचना मिली कि लाल कुर्ती मार्कीट में एक दुकान में आग लगी हुई है, इस सूचना पर फायर स्टेशन रुड़की की फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई, वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, बताया गया है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो पास की दुकानों और बाजार के लिए भी ये आग खतरा बन सकती थी, वहीं बताया गया है कि दुकान में लगी इस आग से सब्जी की दुकान में रखी सब्जियां, ट्रे, रेहडी, बल्लियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया, गनीमत रही कि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है, दमकल विभाग के अधिकारी अतर सिंह राणा ने बताया कि दुकान स्वामी श्रीमती सरवरी निवासी लाल कुर्ती परिजनों के साथ मौके पर मौजूद थी, उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि मौके पर व्यवस्था बनाने के लिए कोतवाली रुड़की में नियुक्त फोर्स द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।