रुड़की – उत्तराखंड राज्य हज समिति के द्वारा जिला हरिद्वार से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए मंगलौर के मोहल्ला मलकपुरा स्थित जामिया अरबिया मदरसा तुल मोमिनीन में एक हज ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुफ्ती मासूम कासमी साहब और उत्तराखंड राज्य हज समिति के मास्टर हज ट्रेनर हाजी फरमान जावेद के द्वारा हज 2024 पर जाने वाले हाजियों को ट्रेनिंग दी गई, जिसमें हज के फराईज और वाजिबात क्या है, हज के अरकान कैसे अदा करे, सऊदी अरब में हाजियों को क्या-क्या सावधानी बरतनी है, एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा में प्रतिबंधित सामान और इमीग्रेशन,हज यात्रियों के लिए लगेज की क्या व्यवस्था रहेगी, हज कमेटी की ओर से इस बार हाजियों को क्या-क्या सहूलते दी जा रही हैं, सऊदी अरब की हुकूमत के कायदे कानून क्या है,वहां पर किन परेशानीयो का सामना हाजियों को करना पड़ता है, और उसके निस्तारण के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा क्या-क्या व्यवस्था की गई है, इसके अलावा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार और हज कमिटी आफ इंडिया के द्वारा हज यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए”हज सुविधा ऐप”लॉन्च किया गया है, जो हज यात्रियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, इस ऐप के माध्यम से हज यात्रियों की लोकेशन भी ट्रेस की जा सकेगी, हज यात्रियों को इस ऐप की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।