रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, साथ ही पुलिस ने मौके से गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं, पुलिस अब आरोपी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

बता दें कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद की सभी थाना पुलिस को अवैध गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में मंगलौर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन किया गया था, वहीं रविवार 19 मई को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मंगलौर कस्बे के मोहल्ला सराय अजीज में कुछ लोग एक मकान के अंदर गोकाशी कर रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा द्वारा पूर्व में गठित की गई टीम को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, इसके बाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर पहुंच कर छापेमारी की गई, वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मौके से जमशेद पुत्र रोशन निवासी मोहल्ला सराय अजीज निवासी मंगलौर को 70 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया, इसी के साथ पुलिस टीम ने मौके से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं, इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची जहां पर पुलिस आरोपी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद पुलिस आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।

 

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि 70 किलो प्रतिबंध मांस के साथ एक आरोपी को मय गोकशी करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *