हरिद्वार – उत्तराखंड सरकार ने चारधाम मंदिरों की परिधि में रील और वीडियो ग्राफी को प्रतिबंधित किया है। अब इसी तर्ज पर हरिद्वार के मंदिरों में भी इसे अपनाने की तैयारी चल रही है। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमंहत रविंद्र पुरी ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मनसा देवी मंदिर में भी इसे लागू करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि आज के समय में ज्यादातर लोग मंदिरों में रील बनाने के भाव से जा रहे हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसे मनसा देवी मंदिर में भी लागू करेंगे। धर्मनगरी हरिद्वार के संतों ने इसे सनातन धर्म के लिए एक अच्छा कदम बताया है।