देहरादून – उत्तराखंड में हीट वेव का प्रकोप लगातार जारी है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ गर्म हवा लोगों को परेशान कर सकती है। मैदानी इलाकों में अगले दो दिन गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। आपको बता दें कि बीते दिन राजधानी दून का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने के आसार हैं।
