रुड़की – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की 27 को अपना 24वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। इसमें नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष मुख्य अतिथि होंगी।अभिषासक परिषद के अध्यक्ष डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

 

बृहस्पतिवार को आईआईटी रुड़की के जेम्स थॉमसन भवन स्थित सीनेट हॉल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आईआईटी निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने बताया कि आईआईटी रुड़की इस बार 27 जुलाई 2024 को अपना 24वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहा है। उन्होंने बताया दीक्षांत समारोह में नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष मुख्य अतिथि होंगी। सुश्री घोष प्रौद्योगिकी उद्योग की एक अनुभवी हैं और 30 वर्षों के इतिहास में नैसकॉम का नेतृत्व करने वाली प्रथम महिला हैं।आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों द्वारा प्रस्तुत अवसरों की मुखर समर्थक, उन्होंने समावेशी विकास एवं प्रगति हेतु विभिन्न क्षेत्रों में एआई के विकास व अपनाने में तेजी लाने की आवश्यकता को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने में नैसकॉम का नेतृत्व किया है। स्नातक वर्ग के बारे में जानकारी साझा करते हुए आईआईटी रुड़की के शैक्षणिक मामलों के कुलशासक प्रो. नवीन कुमार नवानी ने बताया कि इस वर्ष कुल 2,513 स्नातकों को उपाधि प्राप्त होगी। स्नातकों में 1,277 स्नातक छात्र, 794 स्नातकोत्तर छात्र एवं 442 पीएचडी छात्र शामिल हैं।आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रो. यू.पी. सिंह ने दीक्षांत समारोह में छात्रों के अभिभावकों को आने के लिए आमंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *