उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात एपिसोड को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अलग-अलग बातें लेकर सामने आते हैं। प्रधानमंत्री की बातों से हमें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने छात्रों से बात की, जिससे छात्रों का भी बढ़ता है। वही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं गैरसैंण में अगर विधानसभा सत्र आयोजित किया जाता है तो उसके लिए भी हम तैयार हैं। हमारे पास 423 सवाल भी विधायकों के आ चुके हैं।