रुड़की – छह माह से तनख्वाह न मिलने के आरोप लगाते हुए नगर पंचायत पाडली गुर्जर के सफाई कर्मचारियों ने कार्यालय कूड़ा भर दिया और सफाई व्यवस्था को ठप करके धरने पर आ गए। उन्होंने कहा कि ज़ब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा तब तक कूड़े वाला धरना चलता रहेगा।
पाडली गुर्जर नगर पंचायत में पिछले छह माह से सफाई कर्मचारियों को वेतन नही मिला है। वेतन न मिलने के विरोध में।कर्मचारी पूर्व में भी धरने पर बैठे थे और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर भी अपनी समस्या बताई थी उस समय उन्हे एक माह का वेतन देकर जल्द पूरा वेतन देने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया था लेकिन अब लंबे समय बाद वेतन न मिलने से एक बार फिर कर्मचारियों ने गुस्सा है। आज एक बार फिर से सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया और पूरे नगर पंचायत क्षेत्र से कूड़ा एकत्र करके कार्यालय परिसर में भर दिया।