देहरादून: कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के लिए बाकायदा SOP (तय मानक/गाइडलाइंस) जारी की गई है.इतना ही नहीं सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले दून अस्पताल की पुलिस चौकी में जहाँ अतिरिक्त पुलिस बल बढ़ाई गई हैं.वही कोरोनेशन अस्पताल में एक कमरा आवंटित कर वहाँ आवश्यकतानुसार पुलिस बल नियुक्त किया गया हैं.इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल को भी देहरादून पुलिस द्वारा नोटिस जारी कर महिला सुरक्षा व्यवस्था की SOP जारी की है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में हुई महिला अपराध की घटनाएं बेहद दुखदाई व शर्मनाक है.कोलकाता की घटना को देखते हुए देहरादून के सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए SOP जारी की गई हैं.. एसएसपी ने कहा कि जारी SOP गाइडलाइंस के अनुसार सरकारी अस्पतालों में जहां नई सिरे से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर CCTV कैमरा बढ़ाने के साथ इमरजेंसी व आईसीयू जैसे अन्य स्थानों पर संदिग्ध लोगों पर निगरानी बढ़ाते हुए सत्यापन की कार्रवाई भी आकस्मिक रूप से लगातार की जाएगी.वही इसके अतिरिक्त दून अस्पताल और कोरोनेशन हॉस्पिटल में अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही दोनों सरकारी अस्पतालों में तैनात पुलिस बल 24×7 वायरलेस हैंडसेट के साथ दिन-रात पैनी नजर रख निगरानी में मौजूद रहेंगे.
देहरादून के सभी प्राइवेट अस्पतालों को भी नोटिस जारी कर SOP के दायरे में लाने की कवायत भी शुरू हो गई है. इसके लिए एसएसपी देहरादून ने संबंधित थाने को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित निजी अस्पतालों को महिला सुरक्षा में तैयार की गई SOP गाइडलाइंस के दायरे में लाने की जिम्मेदारी दी है.इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर अस्पतालों की सुरक्षा SOP का ऑडिट करवाना होगा.
जनपद देहरादून के मुख्य राजकीय चिकित्सालयों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा एस0ओ0पी0 तैयार की गयी है,जिसके तहत दून अस्पताल परिसर में स्थापित पुलिस चौकी में नियुक्त पुलिस बल के साथ- साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही कोरोनेशन अस्पताल में भी सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस बल की नियुक्ती की गई है. अस्पतालों में नियुक्त पुलिस बल 24×7 वायरलेस हेडसेट के साथ ड्यूटी में नियुक्त रहेगा. ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियो की मौजूदगी मुख्य रुप से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रहेगी.और वह समय-समय पर चिकित्सालयों के अन्य स्थानो ओ0पी0डी0,पार्किग एरिया,वेटिग एरिया एवं अन्य वार्डो में भी निरन्तर भ्रमणशील रहते हुये बाहरी असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगें.