रुड़की: हरिद्वार जिले की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एप्पल गैंग के दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है, पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 12 दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं, पकड़े गए आरोपी हरिद्वार और सहारनपुर क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और मौका मिलते ही पलभर में दोपहिया वाहनों पर हाथ साफ कर देते थे, वहीं चोरी के वाहनों को बेचकर आपने महंगे शौक पूरा करते थे।
बता दें कि रूड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम नए पुल के पास चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोक लिया और उनसे पूछताछ की गई, वहीं पूछताछ करने पर कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिला, इसके बाद पुलिस टीम ने जब उक्त मोटरसाइकिल के इंजन नम्बर और चेसिस नम्बर को चैक किया तो उक्त वाहन के चोरी होने के संबंध में थाना कलियर में चोरी का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी सामने आई, दोनों संदिग्ध साहिल उर्फ एप्पल (22 वर्ष) पुत्र छोटा निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना कलियर और जुबैर उर्फ लक्की (21 वर्ष) पुत्र भूरा निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपुतान थाना बहादराबाद से सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने रामपुर चुंगी से कलियर जाने वाले रास्ते पर एक आम के बाग से छुपाई गई 11 अन्य मोटर साइकिलों को भी पुलिस टीम ने संदिग्धों की निशानदेही पर बरामद किया गया, वहीं बरामद अन्य दोपहिया वाहनों में से 1 मोटर साइकिल की चोरी के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, वहीं बाकी की 10 मोटरसाइकिलों के बारे में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है, वहीं दोनों युवकों ने सभी मोटरसाइकिलों को जनपद हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी करना बताया है, वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चैकिंग के दौरान गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय दो पहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों के पास से 12 बाइकें बरामद की गई हैं, आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।