पिरान कलियर -नगर पंचायत पिरान कलियर और ईमली खेड़ा क्षेत्र में आगामी निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने किया। पुलिस टीम ने पिरान कलियर कस्बे के सभी पोलिंग बूथों से होते हुए महमूदपुर, जमाई खेड़ा, कलियर, मुकर्रबपुर, बेडपुर तक, और फिर इमली खेड़ा कस्बे समेत अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की और कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। एसपी ने जनता से आग्रह किया कि यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि का पता चले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
इस दौरान पुलिस बल में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी, ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, राम अवतार रही, इमामुद्दीन, एकता ममगई आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे। यह फ्लैग मार्च क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति को सुनिश्चित करने और चुनाव के दौरान किसी भी असमाजिक गतिविधि को रोकने के उद्देश्य से निकाला गया था।