नैनीताल – प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का लागू होना उत्तराखंड की बेटियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा, यह बात कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड की सलामी लेते हुए कही। इस अवसर पर वह नैनीताल के डीएसए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां पुलिस और पीएसी के जवानों ने उन्हें सलामी दी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विशेष वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और इस दौरान प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।

मंत्री ने कहा कि संविधान के रचनाकार बाबा भीमराव अंबेडकर ने समाज की प्रगति को महिलाओं की प्रगति से जोड़ा था, और केंद्र तथा राज्य सरकार ने इसी विचार को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति काफी खराब थी, लेकिन अब यह 960 प्रति हजार हो गया है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मंत्री ने यूसीसी कानून के लागू होने को महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया, क्योंकि इससे प्रदेश की बेटियां अब संपत्ति पर बेटों की तरह मालिकाना हक प्राप्त कर सकेंगी। इसके साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन की सुविधाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड संभवतः पहला राज्य है जो राष्ट्रीय खेलों की सभी इवेंट्स अपनी सीमा के भीतर ही आयोजित करवा पा रहा है।

इस मौके पर जिलाधिकारी वंदना सिंह, डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी पीएन मीणा, अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान, सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *