पिरान कलियर। कलियर थाना क्षेत्र के मोहमदपुर पांडा गांव के जंगल में 11 केवी की चलती लाइन काटकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार को विद्युत विभाग के उपसंस्थान 33 केवी पिरान कलियर के अवर अभियंता गोपाल सैनी ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब 2 बजे लाइनमैन इरफान ने फोन पर सूचना दी कि मोहमदपुर पांडा गांव के जंगल में चोरों ने 11 केवी की चलती लाइन को काटकर चोरी कर लिया है। इसके परिणामस्वरूप मोहमदपुर पांडा, बेडपुर, ईमलीखेड़ा और मुकर्रबपुर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी।
पुलिस ने जेई की तहरीर पर एक नामजद और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई और आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 60 मीटर चोरी की गई केबल भी बरामद की गई।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी आजाद निवासी मोहमदपुर पांडा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल, रिपेन्द्र और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।