टिहरी: उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा हादसा टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में हुआ, जहां एक कार खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार, गाड़ी देवेंद्र सिंह (35) द्वारा चलाई जा रही थी, जो बापू ग्राम, गली नंबर 20, ऋषिकेश का निवासी है। दुर्घटना में देवेंद्र और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में देव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर भेजा गया।
यह घटना नरेंद्रनगर कुम्हारखेड़ा तिराहे से लगभग 4 किलोमीटर आगे गुजराड़ा मार्ग पर हुई। कार (बलेनो) सुरकंडा मंदिर की ओर से आ रही थी, और यह दुर्घटना तब हुई जब गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और नीचे खाई में गिर गई। कार में सवार दोनों लोग सुरकंडा मंदिर से अपने घर बापू ग्राम, ऋषिकेश लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और फिर उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। हादसे की जानकारी परिजनों को भी दी गई। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह दुर्घटना राज्य में बढ़ते सड़क हादसों के बीच एक और दुखद उदाहरण है, जिससे यह साफ है कि सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।