काशीपुर/रुद्रप्रयाग: उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र की नादेही चौकी क्षेत्र में फीका पुल के पास एक पिकअप वाहन ने बुलेट सवार दरोगा को टक्कर मार दी. जिसमें दरोगा की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लेकिन पिकअप चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. उधर, बारातियों से भरी हिमगिरी एक्सप्रेस बस में अचानक से लगने से अफरा-तफरी मच गई.

पिकअप वाहन की टक्कर में दरोगा पुष्कर चंद जोशी की मौत: पुलिस के मुताबिक, बैलपड़ाव में आईआरबी में दरोगा के पद पर तैनात पुष्कर चंद जोशी आज डाक देने नजीबाबाद गए थे. जहां से वापसी के दौरान जसपुर नादेही रोड पर फीका पुल के पास उन्हें एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि आज करीब साढ़े 4 बजे मृतक को लाया गया था. मृतक की शिनाख्त आईआरबी बैलपड़ाव में दरोगा के पद पर तैनात पुष्कर चंद जोशी के रूप में की गई है. पुष्कर मुख्य रूप से चंपावत के रहने वाले थे. जो बिजनौर से बुलेट से आ रहे थे. जिनकी फीका पुल के पास पिकअप वाहन से टक्कर हो गई. दरोगा के शरीर पर मल्टीपल इंजरी आई है, जिस कारण उनकी मौत होना प्रतीत हो रहा है.

रुद्रप्रयाग में बारातियों से भरी बस में लगी आग: श्रीनगर से बारातियों को लेकर रुद्रप्रयाग की ओर आ रही हिमगिरी एक्सप्रेस बस में बदरीनाथ हाईवे पर खांखरा के पास अचानक से आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेजी के साथ उठी कि सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद चालक ने किसी तरह वाहन को रोका, फिर सवारियों को नीचे उतारा और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *