देहरादून – जब भारत-पाक सीमा पर तनाव का माहौल है और हमारे वीर सैनिक अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की हिफाज़त कर रहे हैं, ऐसे वक्त में देहरादून से एक दिल छू लेने वाली पहल सामने आई है।

यहाँ के देहरादून ऑटो संगठन ने देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए एक बड़ा और मार्मिक निर्णय लिया है। संगठन ने ऐलान किया है कि यूनिट में तैनाती के लिए जाने वाले सभी सैनिकों को अब शहर में निःशुल्क ऑटो सेवा दी जाएगी। यही नहीं, सैनिकों के परिजनों को भी यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि देश की रक्षा में लगे इन वीरों को और उनके परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस मुहिम की शुरुआत देहरादून के रिस्पना पुल स्टैंड से की गई है और जल्द ही इसे शहर के अन्य स्टैंड्स तक विस्तारित किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने जानकारी दी कि देहरादून में 2800 ऑटो और रिक्शा संचालित हैं, जो इस सेवा में समर्पित रहेंगे।संगठन से जुड़े इंद्रजीत कुकरेजा ने कहा, “जब हमारे सैनिक सरहद पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, तब हमारा भी फर्ज बनता है कि हम अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाएं। यह हमारी तरफ से एक छोटा सा सम्मान है उन बहादुरों के लिए जो हर मौसम, हर परिस्थिति में देश की रक्षा कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *