रुद्रप्रयाग: आंध्र प्रदेश के कुछ यात्री हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार हुए हैं. यात्री गंगोत्री के दर्शन करने के बाद केदारघाटी पहुंचे, लेकिन प्रत्येक टिकट का तीस हजार रुपए चुकाने के बाद भी इन्हें टिकट नहीं मिल पाया. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, गुप्तकाशी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
दरअसल, गुप्तकाशी थाना पुलिस में केदारनाथ धाम यात्रा पर आए पेंटा रत्नाकर पुत्र रामचंद्र मुथी निवासी कासिबुग्गा पलासा, श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश) ने एक शिकायत दी. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका ग्रुप एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ था. यात्रा पैकेज के साथ केदारनाथ धाम के लिए 15 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से हेलीकॉप्टर टिकट का भी पैसा लिया गया था.
बीते दिन जब वो गंगोत्री से गुप्तकाशी पहुंचे तो उनसे संबंधित ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से अतिरिक्त डिमांड की. जिस पर उन्होंने अलग-अलग फोन पे अकाउंट पर टिकट के लिए रकम भेजी. वहीं, सोमवार यानी आज सुबह जब सभी लोग केदारनाथ धाम जाने के लिए तैयार हुए तो कोई भी हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध नहीं कराया गया.
वहीं, शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर गुप्तकाशी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) 61 दर्ज किया गया. जिसमें मनीष कुमार निवासी पहाड़गंज (दिल्ली), पोटनोरू रामाराव पुत्र जगन्नाथ निवासी गांधीनगर, पारालाकेमुन्दी, गजपति (ओडिशा), आशीष निवासी 12 ए सरस्वती मार्ग करोलबाग मालिक सहारा टूर एंड ट्रैवल्स दिल्ली समेत अज्ञात हेली सर्विस के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई है.
IRCTC की वेबसाइट से ही कराएं बुकिंग: अगर आप भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ या चारधाम जाना चाहते हैं तो IRCTC की ऑफिशियल साइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हेली टिकट की बुकिंग करवाएं. इसके अलावा बाकी किसी भी वेबसाइट से हेली टिकट की बुकिंग न कराएं, वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर हेली टिकट से जुड़े लुभावने विज्ञापनों पर न जाएं.
