रुड़की हरिद्वार जिले के रूड़की में दो दिन पूर्व एक मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

 

बता दें कि रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में हुई युवक की हत्या के मामले में नसीम निवासी पनियाला चंदापुर द्वारा अपने बेटे की हत्या किए जाने के संबंध में पुलिस को सात नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था, वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया था, जिसपर कार्यवाइ करते हुए पुलिस टीम ने बढेडी राजपुतान नव निर्माणधीन अंडरपास से घटना में शामिल कदीर पुत्र मोहम्मद निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर और रऊफ पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

 

बताते चलें, बीती 12 मार्च को क्रिकेट खेलते समय गेंद सरकारी स्कूल की जमीन पर गिरने पर कासिम द्वारा गेंद लेने जाने पर विपक्षी उस्मान व उसके बेटों द्वारा वादी के बेटे कासिम के साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद गांव के कुछ मोजिज व्यक्तियों द्वारा राजीनामा कराने पर मामला शांत हो गया था, वहीं 17 मार्च को विपक्षी मुनीर, कदीर, उस्मान, अकरम, रिजवान उर्फ बाबला, सऊफ व रऊफ द्वारा वादी के पुत्र कासिम पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया था, जिसपर वादी व उसका दूसरा पुत्र सद्दाम व अन्य लोगों द्वारा बीच बचाव में आने पर विपक्षियों द्वारा वादी के पुत्र सद्दाम पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *