रुड़की: हरिद्वार जिले के रूड़की में स्थित सती मोहल्ले में लोहार बिरादरी ने एक मीटिंग का आयोजन किया, इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में बिरादरी के लोग इकट्ठा हुए, मीटिंग के दौरान सभी लोगों ने बिरादरी का चौधरी चयन करने के लिए अपनी-अपनी राय रखी, इस दौरान सभी लोगों की सहमति से हाजी रिजवान को लौहार बिरादरी का अध्यक्ष यानी कि बिरादरी का सदर/चौधरी चुना गया, इस दौरान हाजी रिजवान ने बिरादरी के सदर के रूप में कहा कि बिरादरी/क़ौम का हित मेरा पहला कर्तव्य होगा और बिरादरी के लोगों को एक साथ लेकर कार्य किया जाएगा, उन्होंने कहा कि में बिरादरी के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।