रुड़की – सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो रुड़की के एक गांव का बताया गया है, वायरल वीडियो में कुछ व्यक्ति एक युवक को निर्वस्त्र कर उसके हाथ रस्सी से बांध रहे हैं और युवक को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि दबंगों के डर से युवक के परिजन दहशत में हैं, वहीं परिजनों ने पुलिस को तहरीर देने से मना कर दिया है, वहीं इस मामले में पुलिस ने एक सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है, तहरीर के आधार पर पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बेटी को एक युवक के साथ देखकर उसके परिवार का पारा चढ़ गया, इसके बाद युवती के परिवार के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और युवक को निर्वस्त्र कर उसके हाथ रस्सी से बांधकर बेरहमी से मारपीट की गई, इसी बीच किसी ने पूरे घटनाकर्म की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वहीं वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने युवक के परिजनों से मामले की जानकारी ली, वहीं युवक के परिजनों ने दबंगों के डर से पुलिस को तहरीर देने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को निर्वस्त्र कर उसके हाथ रस्सी से बांध रहे थे, इसी के साथ वीडियो में युवक को दौड़ाकर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे थे, इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कराई, जांच में पता चला कि घटनास्थल ग्राम खटका बाईपास का है, वहीं वीडियो में जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है उसका नाम अर्जुन है और वह टोडा कल्याणपुर गांव निवासी है, युवक की पहचान होने के बाद पुलिस युवक के घर पहुंची, वहां पहुंचकर पता चला कि युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, इसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि वीडियो नौ अप्रैल का है, वहीं पुलिस ने युवक के परिजनों से तहरीर देने की बात कही, जिस पर युवक के परिजनों ने दबंगों के डर से तहरीर देने से मना कर दिया, साथ ही युवक के परिजनों ने दबंगों से जानमाल का खतरा भी जताया है, वहीं इस मामले में सिपाही अनूप सिंह की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मेनपाल निवासी टोडा कल्याणपुर व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच में पता चला है कि घटना वाले दिन मेनपाल की बेटी युवक के पास खड़ी हुई थी, इससे नाराज होकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है, उन्होंने बताया कि वीडियो में मारपीट करने वाले सभी लोगों की तलाश की जा रही है।