रुड़की –हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना पुलिस ने डाडा जलालपुर गांव में एक मकान के अंदर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस और गौतस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं, हालांकि पुलिस को देखते ही गौतस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए, पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है।
- बता दें कि भगवानपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि डाडा जलालपुर गांव में सनव्वर पुत्र आसिफ अपने अन्य 5 से 6 साथियो के साथ मिलकर अपने घर पर गौकशी कर रहा है, इस सूचना पर भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया और टीम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, इसके बाद पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर डाडा जलालपुर गांव में सनव्वर पुत्र आसिफ के घर के पास पहुंची तो अन्दर से खट-खट की आवाज सुनाई दी, जैसे ही पुलिस टीम घर के अंदर दाखिल हुईं तो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख सभी आरोपी मौके पर ही सामान छोड़कर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तो रात्रि का वक्त होने के कारण कोई हाथ नहीं लग सका, पुलिस द्वारा बताया गया है कि फरार हुए आरोपियों में सनव्वर पुत्र आसिफ, जंहागीर निवासी डाडा जलालपुर और उनके 5 से 6 अन्य अज्ञात साथी मौके से फरार हो गए, वहीं पुलिस टीम द्वारा मौके से 150 किलो प्रतिबंधित मांस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं, वहीं पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इसी के साथ पुलिस टीम फरार हुए सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।