
विधायक प्रदीप बत्रा ने सीपीयू कर्मियों को सम्मानित किया।
रुड़की, 11 मार्च को गंगनहर में डूबती युवती को बचाने वाले सीपीयू के दो जवानों को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सम्मानित किया। यह घटना सोलानी पार्क के पास घटी थी, जहां युवती गंगनहर में डूब रही थी। मौके पर पहुंचे सीपीयू कर्मी एसआई मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपाराम ने अपनी जान की परवाह किए…