रुड़की: हरिद्वार के रूड़की में एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी, सूचना पर पहुंची पुलिस और जल पुलिस के गोताखोर सर्च अभियान चलाकर युवक की गंगनहर में तलाश में जुटे हैं, बताया गया है कि युवक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।
जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद शहजाद बीते दिन शनिवार की शाम अपने घर से कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था, जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका, इसी दौरान उसकी स्कूटी सोलानी पार्क के पास खड़ी हुई मिली, परिजनों द्वारा जब आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उक्त युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी थी, जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, सीसीटीवी फुटेज में भी युवक गंगनहर पुल के पास घूमता हुआ दिखाई दिया, इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से गंगनहर में सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी, वहीं काफी देर तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पाया, हालांकि इस दौरान गंगनहर किनारे परिजनों और परिचितों की भारी भीड़ लगी रही, परिजनों का कहना है कि घर में किसी तरह की कोई बात नहीं हुई थी और वह सामान्य तौर पर घर से निकला था और फिर उसके नहर में कूदने की जानकारी मिली, परिजनों का कहना है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है यह उनकी समझ नहीं आ रहा।