रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, उधर मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थीथकी गांव निवासी रविकांत सालार (25 वर्ष) पुत्र अरविंद कुमार अपने खेत पर काम करने के ये गया हुआ था, इसी दौरान रविकांत ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और अपने परिजनों को फोन कर जहरीले पदार्थ खाने की जानकारी दी, इसके बाद आनन-फानन में उसके परिजन खेत पर पहुंचे और उसे एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं रविकांत की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया, उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मामले की जानकारी ली, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी जुटाना में लगी हुई है, बताया गया है कि मृतक रविकांत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था, मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि रविकांत की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है और किस वजह से उसके द्वारा ये कदम उठाया गया है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।