रुड़की के सत्ती मोहल्ले में मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट प्रदेश इंचार्ज लीगल सेल उत्तराखंड कांग्रेस ओबीसी विभाग के सैंयोजन में वार्ड के करीब 40 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, इस दौरान छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखने को मिला, वहीं कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के प्रति अग्रसर रहने की बात भी कही।

बता दें कि रूड़की में सत्ती मोहल्ला स्थित एक वेंकट हॉल में मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट प्रदेश इंचार्ज लीगल सेल उत्तराखंड कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा दस और बारह के छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हज कमेटी के सदस्य हाजी अहसान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर लाल शास्त्री,हाजी मेहरबान ने संयुक्त रूप से मेधावियों का सम्मान किया, उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे न कोई छीन नहीं सकता है, शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने और समाज में सम्मान पाने का एक माध्यम है, कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद मुब्बशीर ने कहा कि बच्चों की हौसला अफजाई उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, इस सम्मान से यह बच्चे तो आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे ही साथ ही अन्य बच्चों के लिए यह प्रेरणास्त्रोत बनेंगे वह भी इन्हें देखकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे और आने वाले समय में उनका भी सम्मान इस मंच पर होगा, इस अवसर पर मुल्की राज सैनी, आशीष सैनी, रणवीर नागर, मुंतजिर, राउफ, जहांगीर,यूसुफ, बसीम, मुजीब, अनवर, आलम,नसरुद्दीन, सुहेल, यूसुफ, इरशाद पहलवान, बिलाल अहमद, हाजी लुकमान, नसीम आदि मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान

जीनत जिया, बरिरा,जाकी खान,कैफ,ज़िकरा रहमान,सना,आयशा,मोहम्मद मेहताब,मोहम्मद तलाह खान, अक्शा खान,अफ़ीफ़ा,सामिया, इल्मा,हलीमा,अनस, सखीना, लैबा रहमान, युसुरा, अरीबा खान,फलक,इकरा,अलीशा, साहील,आयान, इल्मा,कातिफ,मोहम्मद अली, इशाना,आशा खान, तलहा खान,युसुरा रहमान आदि का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *