रुड़की: हरिद्वार की रूड़की पुलिस ने खनन कारोबारी की थार कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया था, बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान एक राहगीर भी घायल हो गया था, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा मय कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साईकिल भी बरामद की है, पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें, हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र के शान्तर शाह गांव निवासी गुलाम साबिर पुत्र ताहिर हसन ने बीती 20 अक्टूबर के दिन रूड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दो बाइकों पर सवार 3 व्यक्तियों द्वारा उसके उपर जान से मारने की नियत से नगला ईमरती अण्डर पास के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है, वहीं की गई फायरिंग की गोलियां उनकी थार गाडी पर जा लगी, जिसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए पास में ही एक खेत में छिप गए, हालांकि जान बचाने के लिए भागने के दौरान उसके उपर किये गये फायर से एक अन्य राहगीर (वारिस) को गोली लग गई और वह घायाय हो गया, पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई, वहीं घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा एसपी देहात और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को मामले का पर्यवेक्षण करते हुए तत्काल घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया, इसके बाद पुलिस ने आसपास के चश्मदीदों के बयान और घटनास्थल के डिजिटल साक्ष्य जुटाए, इसके अलावा संभावित आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी और मुखबिरों की सहायता से संदिग्धों की तलाश जारी रखी, वहीं 23 अक्टूबर को थाना बहादराबाद और रुड़की पुलिस ने साथ मिलकर मुठभेड़ में एक आरोपी नितीश कुमार को गिरफ्तार किया, इस दौरान बाकी बदमाश मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस टीम ने उनकी पहचान और गतिविधियों पर नजर बनाए रखी, पुलिस ने अपनी जांच और साक्ष्यों के आधार पर मुख्य षडयंत्रकारी सुधीर पुत्र चरण सिंह और शूटर प्रीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम कुंआखेड़ा लक्सर को गिरफ्तार किया, दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, दो कारतूस और घटना में शामिल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, पूछताछ में पता चला कि इस षडयंत्र में तीन अन्य लोग मुरसलीन पुत्र मुस्तकीम निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी और हसनुज्जमा पुत्र अख्तर निवासी कस्बा लंढौरा, आरिफ उर्फ हाकम पुत्र घसीटा निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर भी शामिल थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने तेजी और सतर्कता से काम किया है, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को दबोच लिया था, उनके अनुसार खनन विवाद के चलते यह हमला पूर्व नियोजित था, जिसमें मुख्य षड्यंत्रकारी सुधीर ने अपने प्रतिद्वंदी की हत्या कराने के इरादे से शूटरों को भेजा था, घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गईं और लगातार छापेमारी और डिजिटल साक्ष्य के आधार पर मुख्य साजिशकर्ता और शूटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पुलिस के अनुसार पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी रूड़की से की गई है।