रुड़की –हरिद्वार जिले के झबरेड़ा कस्बे में एक कन्फेक्शनरी एजेंसी एवं मोबाइल शाप की दुकान में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, वहीं दुकान में अचानक आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया, आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, इसी के साथ दमकल की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए आसपास की दुकानों को भी जलने से बचाया लिया, वहीं आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया है, साथ ही आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान भी बताया गया है।
बता दें कि आज शनिवार 30 मार्च की सुबह किसी व्यक्ति द्वारा दमकल विभाग कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि झबरेड़ा कस्बे में एक दुकान में आग लगी है, सूचना मिलते ही घटनास्थल नजदीक होने पर मंगलौर कोतवाली पर तैनात फायर यूनिट को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, साथ ही आग अधिक होने के कारण फायर स्टेशन रुड़की से भी फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद दोनों फायर यूनिटों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इसी के साथ दमकल की टीम ने आग को फैलने से भी रोका और आसपास की दुकानों को जलने से सुरक्षित बचा लिया गया, दरअसल दमकल की टीम को उक्त दुकान में प्लास्टिक पैकिंग होने के कारण वेंटीलेशन ना होने के कारण जहरीले धूएं में आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ा, वहीं पास की दीवार में हैमर और अन्य संसाध्नों की सहायता से एक बड़ा सुराख किया गया जिसके अंदर से होज पाइप लाइन पाइपलाइन की सहायता से आग को दोनों तरफ से घेरकर पूर्ण रूप से बुझाया गया, बताया गया है कि आग लगने से मोबाइल की दुकान में रखें मोबाइल उपकरण और कुछ मोबाइल, कुर्सियां, मेज़ और कन्फेक्शनरी का काफी सामान, बिजली फिटिंग, इनवर्टर व अन्य सामान जलकर राख हो गया, वहीं दुकान स्वामी रविकांत पुत्र प्रमोद कुमार निवासी कस्बा झबरेड़ा ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है, माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है।