बीच सड़क पर पेट्रोल टैंकर में लगी भीषण आग।।
पेट्रोल टैंकर में आग लगते ही सड़क पर अफरा तफरी का माहौल।
सड़क के दोनों तरफ से आने जाने वाले ट्रैफिक को पुलिस ने रुकवाया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रमोद कुमार,सीओ प्रेमनगर और स्थानीय पुलिस,NDRF की टीमें।
आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची 5 अग्निशमन की गाड़ियां।
अग्निशमन कर्मियों और NDRF द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद पाया जा सका आग पर काबू।।
अग्निशमन कर्मियों को सूचना मिलते ही बेहद कम समय में पहुंची फायर कर्मी।।
पेट्रोल से भरे टैंकर में आग से हो सकता था बड़ा हादसा।।
टैंकर में 14 हजार लीटर पेट्रोल था मौजूद,हो सकता था बड़ा हादसा।।
अगर सही समय पर आग पर न पाया जाता काबू तो सकता था बड़ा हादसा।।
एतिहातन हेतु सभी रेक्सयू के लिए NDRF की टीमें पहुंची
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा चौकी के पास की घटना।