देहरादून में सोमवार को नगर स्थानीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय में सामान्य प्रेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने प्रेक्षकों को निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने प्रेक्षकों को स्थानीय निकायों की सामान्य जानकारी दी और आदर्श आचार संहिता, प्रत्याशियों द्वारा निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा, मतदान, मतगणना और सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया में प्रेक्षकों की भूमिका पर चर्चा की।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल ने प्रेक्षकों को जनपदों और उनके अंतर्गत मतदाताओं की संख्या, राजनीतिक दलों और उनके चुनाव चिन्हों की जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी से संबंधित कार्यों और दायित्वों के बारे में भी विस्तार से बताया।
संयुक्त सचिव राज्य निर्वाचन आयोग कमलेश मेहता ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रेक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया, जबकि वित्त नियंत्रक वीरेंद्र रावत ने निर्वाचन व्यय सीमा और व्यय अनुवीक्षण के विषय में जानकारी दी।
उपायुक्त राज्य निर्वाचन आयोग प्रभात कुमार सिंह ने मतदान और मतगणना से जुड़े प्रेक्षकों को विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रेक्षकों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी पहलुओं से अवगत कराना और उन्हें उनके दायित्वों के प्रति सजग और जिम्मेदार बनाना था, ताकि आगामी नगर निकाय चुनाव में प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।