रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, पुलिस द्वारा बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी एक परिवार रहता है, इसी परिवार की बगल में बहादराबाद निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति भी अपनी मां के साथ किराए का कमरा लेकर रहता है, बताया गया है कि बीते दिन की शाम करीब छह बजे हरदोई निवासी परिवार की सात साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला किराएदार बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ कमरे में ले गया, जिसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया, इसी दौरान एक अन्य पड़ोसी ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और वह कमरे में पहुंचा, जहां पर उसने आरोपी की हरकतों को देख लिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, इसके बाद पड़ोसी बच्ची को लेकर उसके घर पहुंचा और बच्ची के परिजनों को घटना की जानकारी दी, इसके बाद बच्ची के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही तत्काल गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया, वहीं बच्ची के परिवार द्वारा इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की मांग की गई है, हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी मां के साथ किराए का कमरा लेकर रहता है और एक कोचिंग सेंटर में झाड़ू पोछा लगाने का काम करता है, आरोपी की मां भी घरों में झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, उनका कहना है कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।

