रुड़की। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज उत्तराखंड के तत्वाधान में फैमिली क्लब द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर की गई। इस अवसर पर फूलों की होली खेली गई, और सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी ने की, जबकि संचालन प्रदेश महासचिव भोपाल सिंह सैनी ने किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत किया, जिनमें कविता, हास्य गीत, चुटकुले, और नाटक जैसे कृष्ण-सुदामा का मंचन और नशे के विरोध में नाटक शामिल थे। गिटार पर अंकुर सैनी और हिमांशु सैनी ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए। 10 वर्षीय आर्टिस्ट अविका सैनी ने कविता और भजन के माध्यम से दर्शकों का दिल जीता।
समारोह में समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आह्वान किया। उत्तर प्रदेश से ओमपाल सैनी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।