रुड़की –हरिद्वार जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर गांव में करीब 20 दिन पूर्व हुई (13 वर्षीय) नाबालिग किशोर कार्तिक का अचानक गायब हो जाना चर्चा का विषय बन गया था, कार्तिक के पिता ने थाना भगवानपुर में अपने बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, बच्चे के गायब हो जाने के 5 दिन बाद ही गांव खुब्बनपुर के गन्ने के खेत से कार्तिक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और कार्तिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था, दरअसल यह घटना पुलिस के लिए दांतों तले लोहे के चने चबाने के समान थी, पुलिस ने बड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद कार्तिक की हत्या करने वाले अजय शर्मा को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल मैं बताया कि अजय शर्मा जिसने कार्तिक की हत्या की थी काफी लंबे समय से खुब्बनपुर गांव में ही किराए के मकान में रहता चला आ रहा है, अजय शर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गन्ने के खेत में अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था इसी दौरान कार्तिक ने उन्हें देख लिया था, अजय शर्मा को इस बात का भय बना हुआ था की कही कार्तिक पूरा मामला किसी को ना बता दे, इसी भय के कारण अजय शर्मा ने कार्तिक को एक खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्यारे की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।