रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर में तैनात तेज तर्रार खुफिया विभाग की टीम के सदस्य मोहम्मद हनीफ ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए आर्मी इंटेलीजेंस की टीम।के साथ मिलकर बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे एक संदिग्ध बांग्लादेशी को पकड़ा है, जिसके पास से पुलिस को कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, बताया गया है कि बांग्लादेशी नागरिक दो दिन पूर्व पिरान कलियर में आया था, वहीं पुलिस बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
बताते चलें आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद के सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में 29 अक्टूबर मंगलवार के दिन पिरान कलियर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, इसी बीच कुछ लोगों को तालाब के पास एक संदिग्ध घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसकी बोलचाल पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय खुफिया विभाग और आर्मी इंटेलीजेंस को दी, सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई, टीम द्वारा पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दुगू शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी पुलेहाट जिला जसोर बांग्लादेश बताया, वहीं तलाशी के दौरान टीम को विदेशी नागरिक के पास से कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गई, इसके बाद पुलिस द्वारा बांग्लादेशी से पूछताछ शुरू की गई, पुलिस पूछताछ के दौरान विदेशी नागरिक ने बताया कि ह 4 माह पूर्व बंग्लादेश से पैसा कमाने के लिए बेनापुर बॉर्डर पार कर भारत आया था और कुछ समय महाराष्ट्र में रहने के बाद 27 अक्टूबर को ट्रेन से रुड़की आया और रुड़की से कलियर पहुंचा, इसके बाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं कलियर क्षेत्र में कई बांग्लादेशी
वहीं खुफिया विभाग की सजगता से पूर्व में भी पिरान कलियर में कई बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं, धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर खुफिया विभाग अलर्ट मोड़ पर रहता है, हालांकि पहले भी पुलिस द्वारा खुफिया विभाग की तत्परता से कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं और कुछ को पुलिस ने बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करा चुकी है, वहीं आज हुई इस कार्यवाई में पिरान कलियर में तैनात तेज तर्रार खुफिया विभाग की टीम के सदस्य मोहम्मद हनीफ ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।