रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर शुक्रवार 27 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां भीमबली के पास दोपहर को पहाड़ी से अचानक मलबा और बोल्डर गिर गए. पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से अस्थायी दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दुकान चलाने वाले दंपति भी इस हादसे में घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास की है. केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली के पास बनाये जा रहे नये पैदल मार्ग से अचानक भरभराकर मलबा और बोल्डर दुकान के ऊपर गिर गया और दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दुकान के मालिक राकेश कुमार पुत्र मंगलराम निवासी ग्राम परकंडी थाना ऊखीमठ उम्र 47 वर्ष और उनकी पत्नी प्रभा देवी पत्नी राकेश कुमार उम्र 38 वर्ष मलबे में दब गए.
सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया. इसके बाद उपचार को लेकर भीमबली ले जाया गया. महिला के सिर पर काफी चोटें आई हैं और पैर फैक्चर हुआ है. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि राकेश के पैर में चोट लगी है
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग भीमबली के पास नया रास्ता बनाया जा रहा है. यहां पर अस्थाई रोजगार खोले बैठे राकेश कुमार की दुकान के ऊपर मलबा और बोल्डर गिरने से पति-पत्नी चपेट में आ गए. समय से दोनों का रेस्क्यू किया गया. गंभीर घायल प्रभा देवी को हॉयर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि राकेश कुमार का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.