इस दुखद घटना में रुड़की के हरिद्वार बाईपास पर एक बाइक सवार की मौत हो गई है, जिसे ट्रैक्टर ट्राली के साथ हादसे का सामना हुआ। पीड़ित परिवार ने इस मामले में न्याय मांगते हुए सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलौर निवासी मोहम्मद यासीन ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके ताया का लड़का, आमिर पुत्र अब्बास, हरिद्वार से मंगलौर की ओर बाइक सवार था। उसने रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि जब आमिर हरिद्वार बाईपास पर हवेली होटल के पास पहुंचा, तो एक लाल रंग के ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रेक्टर का पहिया उसके सर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।