हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनावी प्रचार के लिए भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अस्थाई चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया इस दौरान कार्यालय में हवन और पूजा भी की गई। इस मौके पर भाजपा के कई दर्जन नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
गौरतलब है की हरिद्वार लोकसभा सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। कुल मिलाकर करीब एक माह से कम समय है और 14 विधानसभा क्षेत्रों के बीस लाख वोटरों तक प्रत्याशियों को पहुंचना है।
ऐसे में फिलहाल बात राजनीतिक दलों की जाए तो भाजपा ने ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है जो लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने हरिद्वार और रुड़की जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संवाद किया तो आज रुड़की के आवास विकास में अपने निवास का उद्घाटन हवन पूजन के साथ किया।
इसके साथ ही लगातार क्षेत्र में वह अपने लिए वोट मांग रहे हैं। वही इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की हरिद्वार की जनता भली भांति जानती है की विकास कोन कर सकता है इसलिए अब की बार भी जनता हरिद्वार जिले के विकास के लिए भाजपा को वोट करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस मौके पर राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी सुभाष वर्मा,मयंक गुप्ता,प्रदीप चौधरी,राकेश गर्ग,पवन तोमर, जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, नवीन गुलाटी,पंकज नंदा, सतीश सैनी,अक्षय प्रताप सिंह भारत कपूर,बी एल गोयल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।