हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम की मेयर सीट भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है. भाजपा ने गजराज बिष्ट को मेयर प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि कांग्रेस से ललित जोशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं वोट बैंक बढ़ाने और दूसरे दलों में सेंधमारी का प्रयास भी भाजपा-कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है. भाजपा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपना विजय मीडिया के सामने रखा. जबकि कांग्रेस ने कई लोगों को पार्टी में शामिल किया है.

हल्द्वानी में भाजपा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नगर निगम चुनाव को लेकर अपना विजन मीडिया के सामने रखा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट और पूर्व मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला मौजूद रहे. जोगेंद्र ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा दिए गए 2200 करोड रुपयों से हल्द्वानी का समग्र विकास हुआ है. अगर भाजपा का मेयर बना तो यह विकास की गंगा आगे भी बहाई जाएगी.

वहीं मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा जिस पार्टी के ऊपर राम भक्तों पर गोली चलाने का आरोप है. जिस पार्टी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महिलाओं के साथ अत्याचार किए. मुजफ्फरनगर, मसूरी और खटीमा जैसे गोलीकांड को अंजाम दिया. उस समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर कांग्रेस ने अपना पतन का रास्ता तैयार कर लिया है.

कांग्रेस में शामिल हुई निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी: वहीं कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को मजबूत करते हुए कई वरिष्ठ महिला प्रतिनिधि को अपने पक्ष में शामिल किया. कांग्रेस ने दमुआढ़ूंगा के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी की और दलित समाज के कई जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय लोगों को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पार्टी में ज्वाइन कराया. ज्वाइनिंग करने वालों में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी हेमा देवी और आधा दर्जन समर्थक हैं.

 

वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अनुसूचित एवं दलित समाज का भला हमेशा कांग्रेस ने किया है. इसीलिए अनुसूचित समाज के जनप्रतिनिधि और लोग लगातार कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. इससे कांग्रेस को निकाय चुनाव में बड़ी मजबूती मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *