देहरादून/दिल्ली
उत्तराखंड की तीन राज्यसभा सीटों में से एक सीट पर निर्विरोध जीत हासिल करने के बाद महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली। उन्हें दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आपको बता दे की उत्तराखंड की तीन राज्य सभा सीटों में से एक सीट पर अनिल बलूनी का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हुआ था जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे महेंद्र भट्ट को निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुना गया था लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के चलते महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है।