देहरादून– लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड भाजपा ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए पूरे प्रदेश से समाज के अलग-अलग वर्गों में रहने वाले लोगों से सुझाव मंगवाए थे। इन सुझावों को प्राप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन किया था जिसका संयोजक हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को बनाया गया करीब 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद उत्तराखंड की 70 विधानसभा के 70 हजार लोगों ने भाजपा को अपने सुझाव भेजे हैं जिन्हे समिति केंद्र और राज्य को भेजने वाली है संयोजक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी सुझावों में से 60 फ़ीसदी चुनाव सुझाव राज्य को जबकि 40 फ़ीसदी सुझाव केंद्र को प्रेषित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी प्राप्त सुझावों से देश को विकसित बनाने के संकल्प को और भी ज्यादा मजबूती दी जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव कांग्रेस और भाजपा की विचारधाराओं में है।
Sate Highlight
स्टेट हाईलाइट
Hindi News
- उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी, हाईकोर्ट ने याचिका निस्तारित की।
- सीएम योगी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीआरडी जवानों का मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन बढ़ाया।
- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका चुनावों के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया।
- 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’: खिलाड़ियों की खेल भावना और जोश का प्रतीक
- सीएम धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का किया निरीक्षण