प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर देहरादून में विशाल तिरंगा यात्रा का निकाली गई। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में शुरू हुई यह यात्रा गांधी पार्क से शुरू हुई और परेड ग्राउंड में संपन्न हुई। वहीं यात्रा शुरू होने से पहले मंत्री रेखा आर्य ने महात्मा गांधी और शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
तिरंगा यात्रा में खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारीगण,पीआरडी स्वयंसेवक और स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय का उद्घोष कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह यात्रा देशभक्ति और एकता का प्रतीक है।जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलवाई उनको नमन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई है। उन्होने समस्त प्रदेशवासियों से 11-15 अगस्त तक अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने और “हर घर तिरंगा” अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है