हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित जौरासी गांव में शिव मंदिर को कथित तौर पर अपवित्र करने का मामला सामने आया है। विशेष समुदाय के एक युवक पर आरोप है कि उसने शिवलिंग पर खून चढ़ाया, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रविवार शाम करीब पांच बजे गांव के कुछ ग्रामीणों ने शिव मंदिर में समुदाय विशेष के एक युवक को देखा, जिसके हाथ पर पट्टी बंधी थी और खून बह रहा था। शिवलिंग पर खून लगा देखकर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। मामले की सूचना गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि युवक ने तंत्र विद्या सीखने के उद्देश्य से शिवलिंग पर खून चढ़ाया। इस घटना से गांव के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।