चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 11 जनवरी को चमोली जिले के दौरे पर थे. चमोली के सेवाई में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे विभागीयों अधिकारियों से बात की.
इस दौरान सीएम धामी ने रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे कार्यों, अवस्थापना सुविधाओं और परियोजना की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने परियोजना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी भी कुशलक्षेम जानी.