देहरादून -उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसा है। सीएम धामी ने हरीश रावत के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमे हरीश रावत ने हरिद्वार में कहा है कि प्रचार के मामले में कांग्रेस सुस्त हो गई है और बीजेपी काफी एक्टिव है। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरीश रावत काफी अनुभवी नेता हैं और अपने अनुभव के आधार पर ही वो इस तरह के बयान दे रहे हैं। उनको पहले से ही आभास हो गया है कि आगे क्या होने वाला है