लोकसभा चुनाव 2024 के संपन्न होने के बाद आज पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मन की बात के जरिए जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर बुद्धा टैम्पल, क्लेमनटाउन, देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के सभी संस्करणों में हमेशा समाज को जागरूक करने की बात की है, पर्यावरण को बचाने की बात की है… आज उन्होंने एक पेड़ लगाने का जो आह्वान किया है, निश्चित रूप से हमें उससे बहुत प्रोत्साहन और प्रेरणा मिलेगी…