रूडकी के बोट क्लब पर उत्तराखंड में विद्युत दरे बढाए जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एक युवक की पिटाई भी करते हुए नज़र आए,
दरअसल युवक ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष से सवाल पूछ लिया कि कांग्रेस ने अबतक क्या किया है, युवक के इस सवाल पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और युवक के साथ मारपीट कर दी,वही कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने इस पर कहा कि इस युवक को कुछ पता ही नहीं हैं, वहीं उन्होने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी यहां पर विद्युत दरे बहुत अधिक बढ़ा दी गई है जो उत्तराखंड की जनता पर अतिरिक्त बोझ है, जनता महंगाई व बेरोजगारी की मार से परेशान है ऐसे में उत्तराखंड सरकार के द्वारा विद्युत दरे बढ़ाए जाने का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध किया है, उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर पूरे विचार करना चाहिए।