देहरादून (उत्तराखंड): सरकार द्वारा चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा को बहाल कर दिया गया है. सरकार ने ये फैसला यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर लिया है. हालांकि, इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान में उपजे तनाव को देखते हुए सुरक्षा दृष्टि से चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस को बंद कर दिया था. डीजी सूचना बंशीधर तिवारी की ओर से सेवा बहाल करने की पुष्टि की गई है.
बता दें कि, चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. इसी बीच चारधाम हेली सर्विस को रोकने की बात सामने आई थी. लेकिन यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए हेली सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है. चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और कई श्रद्धालु हेली सेवा से चारधाम यात्रा करते हैं.चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. यात्री किसी भी भ्रामक खबर पर ना जाए और किसी भी समस्या के लिए उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.
राजीव स्वरूप, गढ़वाल आईजी-
भारत और पाकिस्तान तनाव को लेकर बड़ा फैसला: गौर हो कि, भारत-पाकिस्तान तनाव लगातार बढ़ रहा है. सीमाओं पर हालात तनावपूर्ण हैं. इसी स्थिति के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने राज्य की सीमाओं पर अलर्ट बढ़ा दिया है. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे क्षेत्रों में तैनातप्रशासनिक इकाइयों को भी अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं. हाई लेवल मीटिंग में सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं.30 अप्रैल से शुरू हुई है यात्रा: इस साल अक्षय तृतीया के दिन यानी 30 अप्रैल से गंगोत्री धाम कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हुआ है. 30 अप्रैल को ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुले थे. 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बाबा बदरी विशाल के कपाट अगले 6 महीने के लिए खोले गए हैं. चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
वहीं, आंकड़ों की बात करें तो 9 मई शाम 7 बजे तक कुल 4 लाख 44 हजार 115 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए हैं. केदारनाथ श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख 87 हजार के पार हो गई है. बदरीनाथ धाम में 90,167 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. यमुनोत्री में 92,144 श्रद्धालु और मां गंगा के धाम मंगोत्री में 73,850 श्रद्धालु दर्शनों का लाभ उठा चुके हैं.25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट: अब केवल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने शेष हैं. आगामी 25 मई को विधि-विधान के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाएंगे. हेमकुंड साहिब दरबार उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. फिलहाल यहां यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जारी है. पैदल मार्ग पर बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं को व्यवस्थित किया जाएगा. वहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा गोविंदघाट पुल को पूरा करने का कार्य चल रहा है.

