रुड़की- हरिद्वार जिले की भगवानपुर थाना पुलिस ने एक बाग में छापा मारकर 300 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया
है, जबकि मौके से गौ तस्कर फरार होने में कामियाब हो गए, पुलिस ने मौके से गौतस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं, पुलिस अब फरार हुए गौतस्करों की तसलाश में जुट गई है।
बता दें कि 19 मार्च मंगलवार को भगवानपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिकरौडा गांव के छोटा खालापार बाग में अनवर व कुर्बान पुत्र सगीर व जीशान उर्फ मीचा पुत्र रुस्तम और उनके दो से तीन अन्य साथी निवासी ग्राम सिकरौडा द्वारा गौकशी की जा रही है, वहीं मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए, इसके बाद पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर पहुंची, जहां से खट-खट की आवाज आ रही थी और गौकशी की जा रही थी, वहीं जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उनमें से एक व्यक्ति चिल्लाया कि पुलिस आ गई, जिस पर वहां मौजूद सभी व्यक्तियों में भगदड़ मच गई और मौके से अनवर व कुर्बान पुत्र सगीर, जीशान उर्फ मिंचा पुत्र रुस्तम व उनके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए, पुलिस टीम ने मौके पर देखा तो जमीन पर एक गाय मृत अवस्था में पड़ी है जिसका गला आधा कटा हुआ है और चारों पैरों में रस्सी बांधी है, वहीं उसके बगल में ही कटा हुआ गौमांस व गौवंश के कटे हुए पैर व पुंछ पडी हुई है, वहीं कट्टा हुआ मांस जो करीब 250 किलो व एक गला कटी मृत गाय जिसका वजन करीब 300 kg, साथ ही गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं, पुलिस ने फरार हुए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।