updates

बकरी चराने गए 13 वर्षीय किशोर का गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव, फैली सनसनी

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में 13 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया, बताया गया है कि बच्चा दो दिन से लापता था और परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था, वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पहले ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर निवासी आस मोहम्मद का (13 वर्षीय) बेटा उवेश गुरुवार को बकरी चराने के लिए क्षेत्र के ही एक भट्टे के पास गया था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा, परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के लापता होने के मामले में पुलिस को तहरीर दी, पुलिस द्वारा भी बच्चे की तलाश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, इसके बाद पुलिस ने बच्चे की लापता होने की घटना को संज्ञान में लेते हुए अपहरण के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी, इसी बीच शनिवार को थाना क्षेत्र के रहमतपुर रोड पर स्थित एक गन्ने के खेत मालिक की नजर खेत में पड़े एक शव पर पड़ी, शव को देखते ही खेत स्वामी घबरा गया और जानकारी कलियर थाना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों को भी बुलाया गया, वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह,कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जानकारी जुटाई, वहीं पुलिस के अनुसार बच्चे का शव संदिग्ध स्थिति में मिला है, उसके चेहरे पर जंगली जानवर के हमले के निशान भी मिले है, मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकें और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके, इसी के साथ बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है, बच्चे के पिता आस मोहम्मद और उनके परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है, हालाँमी स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और बच्चे की असामयिक मौत को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, वहीं इस मामले में क्षेत्रवासियों ने पुलिस से गहनता से जांच करने की मांग की है।

 

उधर, शव मिलने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी का कहना है कि वह इस मामले में हर संभव पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे है ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *