रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक पेड़ पर 25 वर्षीय युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई, मृतक युवक मूक बाधिर बताया जा रहा है, पेड़ पर लाश लटकी देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर गांव के पास आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला, कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, मृतक की पहचान समीर (25 वर्ष) पुत्र फैयाज निवासी मोहितपुर भगवानपुर के रूप में हुई है, बताया गया है कि मृतक युवक मूक बाधिर (गूंगा और बहरा) था और पिछले काफी समय से अपनी मां के साथ भगवानपुर में रह रहा था और भगवानपुर में ही किसी सख्त की दुकान पर काम करता था, बताया गया है कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, हालांकि आस पास के लोगों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था, घटना की जानकारी भगवानपुर पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया, पुलिस ने मौके पर घटना की जानकारी जुटाई है, इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया, फिलहाल पुलिस ने हत्या या आत्महत्या वाले एंगल पर जांच शुरू कर दी है, हालांकि घटना की हकीकत क्या है ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा, भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है, फिलहाल सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है।